कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों से ठगी के मामले में 12 गिरफ्तार

कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों से ठगी के मामले में 12 गिरफ्तार

कोलकाता में फर्जी कॉल सेंटर चलाने और लोगों से ठगी के मामले में 12 गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 10, 2021 1:09 pm IST

कोलकाता, 10 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शहर के निकटवर्ती राजारहाट इलाके से फर्जी कॉल सेंटर चलाने और आसानी से ऋण देने की पेशकर कर लोगों से ठगी के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) साइबर अपराध पुलिस थाने में दर्ज शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने राजारहाट में एक ऊंची इमारत की दो मंजिल से 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को कॉल करते थे और प्रतिष्ठित कंपनियों से आसान ऋण मुहैया कराने के बहाने उनसे ठगी करते थे।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से 40 मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में आपत्तिजनक सामग्री ज़ब्त की गई।

भाषा स्नेहा माधव

माधव


लेखक के बारे में