इस पार्टी के 12 विधायक देंगे इस्तीफा! बीजेपी के दावे के साथ ही तेज हुई सियासी हलचल

बंदी संजय कुमार ने गुरुवार को दावा किया है कि टीआरएस के 12 विधायक दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुनुगोड़े में ही नहीं बल्कि कई सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 12:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

12 TRS MLAs will resign

12 TRS MLAs will resign: हैदराबाद। तेलंगाना भाजपा के प्रमुख बंदी संजय कुमार ने गुरुवार को दावा किया था कि टीआरएस के 12 विधायक भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि मुनुगोड़े में ही नहीं बल्कि राज्य में कई सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं। अपनी ’प्रजा संग्राम पदयात्रा’ के तीसरे दिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि ये टीआरएस विधायक सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं।

read more: पिता ने बेटे पर किया कुल्हाड़ी से वार,कटा हाथ लेकर पहुंचा थाने,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कई टीआरएस विधायकों का मानना है कि इस सरकार में उनका कोई भविष्य नहीं है। टीआरएस सरकार के खिलाफ विद्रोह मजबूत हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुनुगोड़े उपचुनाव राज्य का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो हाल के एक सर्वेक्षण के अनुसार भाजपा 62 सीटें जीतेगी। उनके अनुसार, टीआरएस प्रशासन के प्रति बढ़ती सार्वजनिक शत्रुता के कारण भाजपा के अपेक्षित वोट शेयर में इजाफा होगा।

read more: अब होगा मंकीपॉक्स वायरस का खात्मा, इस वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

12 TRS MLAs will resign: कांग्रेस सांसद कोमाती रेड्डी वेंकट रेड्डी जो कि मुनुगोड़े विधायक राज गोपाल रेड्डी के भाई है उनके भी भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “जो कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करता है उसका पार्टी में स्वागत है। वेंकट रेड्डी लंबे समय से टीआरएस के खिलाफ लड़ रहे हैं।’’

read more: कोरोना ने चला रखा है एक्सचेंज ऑफर!24 घंटे में 21,595 लोग ठीक हुए तो, 20,551 लोग हो गए पॉजिटिव

संजय ने कहा कि बीजेपी की नजर मुनुगोड़े उपचुनाव के अलावा पुराने शहर के विधानसभा जिलों पर भी है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि पार्टी अगले चुनावों में हैदराबाद संसदीय सीट जीतेगी।