एम वेंकैया नायडू करेंगे सवा सौ रुपये का सिक्का जारी

एम वेंकैया नायडू करेंगे सवा सौ रुपये का सिक्का जारी

एम वेंकैया नायडू करेंगे सवा सौ रुपये का सिक्का जारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: June 29, 2018 7:19 am IST

कोलकाता ।सांख्यिकी दिवस के अवसर पर आज  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान 125 रुपये का स्मृति सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी  करेंगे। बता दें कि 29 जून को महालनोबिस की जयंती को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।आज उनकी 125 वी जयंती है इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  पी सी महालनोबिस की जयंती के अवसर पर 125 रूपए का  स्‍मारक सिक्का जारी करेंगे।इसके साथ ही प्रो. पी वी सुखात्‍मे पुरस्‍कार 2018 एवं प्रो. सी आर राव पुरस्‍कार 2017 के विजेताओं को भी सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित भी किया जाएगा।

ज्ञात हो की साल 2007 में सरकार ने 29 जून को सांख्‍यिकी दिवस के तौर पर घोषित किया था। प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे। आर्थिक योजना और सांख्‍यि‍की विकास के क्षेत्र में प्रशांत चन्‍द्र महालनोबिस के उल्‍लेखनीय योगदान के सम्‍मान में भारत सरकार उनके जन्‍मदिन, 29 जून को हर वर्ष ‘सांख्‍यि‍की दिवस’ के रूप में मनाती है।

 ⁠

उन्हें दूसरी पंचवर्षीय योजना के अपने मसौदे के कारण जाना जाता है। भारत की स्वतंत्रता के पश्चात वे नवगठित मंत्रिमंडल के सांख्यिकी सलाहकार बने तथा औद्योगिक उत्पादन की तीव्र बढ़ोतरी के जरिए बेरोजगारी समाप्त करने के सरकार के प्रमुख उद्देश्य को पूरा करने के लिए योजना तैयार किया। उ

वेब डेस्क IBC24


लेखक के बारे में