पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले |

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : September 7, 2021/1:35 pm IST

पुडुचेरी, सात सितंबर (भाषा) पुडुचेरी में पूर्वाह्न 10 बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 127 नए मामले सामने आए जिसके बाद मंगलवार को कोविड-19 महामारी के कुल मामले बढ़कर 1,24,311 हो गए।

केंद्र शासित प्रदेश में अभी कोविड-19 के 974 मरीज उपचाराधीन हैं जिसमें से 171 अस्पताल में भर्ती हैं और 803 पृथक-वास में हैं।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 1,21,518 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 16.77 लाख नमूनों की जांच कर चुका है जिनमें से 14.23 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।

पुडुचेरी में 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के या पहले से किसी रोग से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 5.81 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका दिया जा चुका है। निदेशक ने कहा कि अब तक कुल 8.42 लाख लोगों को टीका दिया जा चुका है जिसमें टीके की दूसरी खुराक लेने वाले भी शामिल हैं।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers