राजस्थान के कोटा में निजी बस के पलट जाने से 13 लोग घायल
राजस्थान के कोटा में निजी बस के पलट जाने से 13 लोग घायल
कोटा, 27 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के कोटा में बाड़मेर से आ रही निजी बस के सोमवार सुबह पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और अधिकतर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायल यात्रियों में से एक की शिकायत के आधार पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और बस जब्त कर ली गई।
नांता थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाबी मोड़ पर सुबह सवा सात बजे कथित तौर पर तेज गति से आ रही बस ने वहां खड़े माल से लदे एक ट्रक से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया।
नांता थाना प्रभारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि कीचड़ से पटी सड़क पर अचानक ब्रेक लगने से वाहन फिसलकर पलट गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार कम से कम 13 यात्री घायल हो गए। हालांकि, किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं और ज्यादातर लोगों को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



