West Bengal News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, कई घायल
West Bengal News: कुदरत का कहर! आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, कई घायल
West Bengal News | Photo Credit: IBC24
- बांकुड़ा जिले में 8 और पूर्व बर्धमान में 5 लोगों की मौत
- ओंडा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित
- झुलसे हुए लोगों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में जारी
बांकुड़ा/बर्धमान: West Bengal News पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ओंडा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कोटुलपुर, जॉयपुर, पतरासेयर और इंदास पुलिस थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पूर्व बर्धमान जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि माधवडीही में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि जिले के औसग्राम, मंगलकोट और रैना पुलिस थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारी ने बताया कि झुलसे लोगों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

Facebook



