भीलवाड़ा में 138 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद

भीलवाड़ा में 138 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 07:27 PM IST

जयपुर 22 फरवरी (भाषा) पुलिस ने भीलवाड़ा जिले में एक वाहन से 138 किलो अफीम डोडा चूरा व 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की खेप मारवाड़ की ओर लाने की सूचना मिलने पर नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन वाहन में सवार तस्कर ने पुलिस के पीछे लगने की भनक लगते ही अपनी गाड़ी शहर की ओर मोड़ ली।

उन्होंने कहा कि पुलिस से खुद को घिरा देख आरोपी तस्कर आदर्श नगर कॉलोनी की एक गली में गाड़ी को लॉक करके फरार हो गया, गाड़ी का लॉक तोड़कर तलाशी ली गई तो पांच कट्टों में 138 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा एवं गाड़ी के डैशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली से 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई।

बयान के अनुसार गाड़ी में पुलिस को दो और नंबर प्लेट भी मिली है। प्रारंभिक जांच में वाहन में लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई।

भाषा पृथ्वी जोहेब

जोहेब