14.53 crore seized from Aamir Khan's crypto wallet, this case is related to

आमिर खान के क्रप्टो वालेट से 14.53 करोड़ जब्त, ठगी से जुड़ा है ये मामला

14.53 crore seized from Aamir Khan's crypto wallet, this case is related to fraud मोबाईल गेमिंग का फ्रॉड के मुख्य आरोपी के क्रिप्टो वालेट से 14.53 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी का नाम आमिर खान है। जो कि कलकत्ता का रहने वाला है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 28, 2022/5:23 pm IST

कोलकाता । मोबाईल गेमिंग का फ्रॉड के मुख्य आरोपी के क्रिप्टो वालेट से 14.53 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी का नाम आमिर खान है। जो कि कलकत्ता का रहने वाला है। आरोपी के उपर पहले से ईडी और जांच टैक्स विभाग की नजर थी। यह राशि प्रवर्तन निदेशालय 10 सितंबर को जब्त की गई राशि से अलग है। पिछली बार ईडी ने आरोपी के 17.53 करोड़ की नकदी जब्त की थी। आमिर खान, जिसे 24 सितंबर को कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था, इस समय शहर की पुलिस की हिरासत में है और कोलकाता की निचली अदालत में पेश होने की उसकी अगली तारीख 8 अक्टूबर है

ईडी ने 10 सितंबर को कोलकाता में छह परिसरों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत छापेमारी की थी। आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था, जिसे जनता को ठगने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। इस बीच, ईडी घोटाले के अन्य लाभार्थियों को ट्रैक करने के लिए आमिर खान को अपनी हिरासत में लेने के लिए भी उत्सुक था। 8 अक्टूबर को अदालत के घटनाक्रम के आधार पर केंद्रीय एजेंसी मामले में कानूनी कार्यवाही के अपने अगले पाठ्यक्रम पर फैसला करेगी।
Read More:एक तो सोने सा हुस्न, ऊपर से दिलकश बोल्ड अदाएं, Malaika Arora की ये तस्वीरें देखकर होश खो बैठेंगे आप

शुरुआत में उपयोगकर्ताओं को कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था और बटुए में शेष राशि को परेशानी मुक्त तरीके से निकाला जा सकता था, जिससे उपयोगकर्ताओं को प्रारंभिक विश्वास मिला, जिन्होंने कमीशन के अधिक प्रतिशत के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू किया और अधिक संख्या में खरीद आदेश दिया।जनता से अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद किसी न किसी बहाने उस ऐप से अचानक निकासी पर रोक लगा दी गई। इसके बाद उस ऐप सर्वर से प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को मिटा दिया गया था

Read More:प्रदेश के 30 जिलों में पहुँचा लंपी वायरस का संक्रमण, 12 हजार से ज्यादा पशु बीमारी से ग्रस्त

 
Flowers