पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए

पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए

पश्चिम बंगाल में सीमावर्ती स्थानों से 14 व्यक्ति पकड़े गए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: November 18, 2020 8:07 pm IST

कोलकाता, 18 नवम्बर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न सीमावर्ती स्थानों से 11 बांग्लादेशियों सहित चौदह व्यक्ति पकड़े गए हैं। यह जानकारी बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से जारी एक बयान से मिली।

बीएसएफ के बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के जवानों ने 17 नवंबर को उत्तर 24 परगना जिले में एक स्थान से अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश करते 10 बांग्लादेशियों सहित 12 घुसपैठियों को पकड़ लिया।

बयान में कहा गया है कि एक अन्य घटना में 17 नवम्बर को घोजडांगा सीमा चौकी पर एक बांग्लादेशी और एक भारतीय को सीमा के दूसरी तरफ जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि 11 बांग्लादेशियों सहित पकड़े गए लोगों को संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है।

भाषा. अमित धीरज

धीरज


लेखक के बारे में