असम में 1,400 स्कूलों में पेयजल, शौचालय सुविधाओं का अभाव, 28,000 शिक्षक पद रिक्त

असम में 1,400 स्कूलों में पेयजल, शौचालय सुविधाओं का अभाव, 28,000 शिक्षक पद रिक्त

असम में 1,400 स्कूलों में पेयजल, शौचालय सुविधाओं का अभाव, 28,000 शिक्षक पद रिक्त
Modified Date: November 27, 2025 / 04:23 pm IST
Published Date: November 27, 2025 4:23 pm IST

गुवाहाटी, 27 नवंबर (भाषा) असम के ‘चार’ क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में लगभग 1,400 प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधा का अभाव है। राज्य विधानसभा में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

सरकार ने कहा कि इन क्षेत्रों के सभी सरकारी स्कूलों में लगभग 28,000 शिक्षक पद रिक्त हैं।

‘चार’ क्षेत्र असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित द्वीप हैं।

कांग्रेस विधायक वाजिद अली चौधरी के प्रश्न के उत्तर में असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने सदन को बताया कि कुल 1,391 लोअर प्राइमरी (एलपी) और मिडिल इंग्लिश (एमई) स्कूलों में वर्तमान में ‘चार’ क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए कोई पेयजल या शौचालय की सुविधा नहीं है।

पेगू ने कहा कि 347 स्कूलों में पीने का पानी नहीं है तथा 809 संस्थानों में शौचालय की सुविधा नहीं है।

उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान कहा, ‘‘134 स्कूलों में पेयजल सुविधाएं और 101 स्कूलों में शौचालय वर्तमान में चालू नहीं हैं।’’

मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग स्कूलों में पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं।

पेगू ने यह भी कहा कि ‘चार’ और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में शिक्षकों के कुल 27,936 पद रिक्त हैं।

विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेगू ने सदन को यह भी बताया कि राज्य द्वारा संचालित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणियों से संबंधित कुल 522 शिक्षण पद वर्तमान में रिक्त हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में