Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गोल्ड! फिर भी ग्राहक हुए बेफिक्र, महंगाई के दौर में 1.02 लाख रुपये में एक तोला सोना ऐसे खरीद रहे लोग!

Gold Price Today: सोने की कीमतों ने हाल ही में नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन आज इनमें तेज गिरावट दर्ज की गई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हालात सोने के दामों को सीधे प्रभावित करते हैं। गहने खरीदने वालों के लिए अलग-अलग शहरों में 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने का ताजा भाव जानना जरूरी है।

Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा गोल्ड! फिर भी ग्राहक हुए बेफिक्र, महंगाई के दौर में 1.02 लाख रुपये में एक तोला सोना ऐसे खरीद रहे लोग!

(Gold Price Today/ Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: January 30, 2026 / 10:08 am IST
Published Date: January 30, 2026 10:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी बाजार में सोना 5.7% टूटा, रिकॉर्ड हाई से 8% नीचे
  • भारत में सोना हाल ही में ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था
  • IBJA के रेट में आज नरमी, 24 कैरेट ₹1.75 लाख के आसपास

नई दिल्ली: Gold Price Today 30 January 2026 सोने की कीमतों ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों में नया रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन अब इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमतें एक ही दिन में करीब 5.7% टूटकर 5,104.6 डॉलर प्रति औंस पर आ गईं। रिकॉर्ड हाई 5,595 डॉलर से सोना अब लगभग 8% नीचे फिसल चुका है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार स्पॉट गोल्ड की कीमत 1.5% गिरकर 5,334 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। वहीं फरवरी डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोने के वायदा भाव भी करीब 2% नीचे रहे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुनाफावसूली और बाजार में बढ़ी अस्थिरता के कारण सोने पर दबाव बना है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिख सकता है।

भारतीय बाजार में रिकॉर्ड के बाद नरमी (Gold Price Today)

भारतीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई थीं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1,80,779 रुपये और अप्रैल डिलीवरी वाला कॉन्ट्रैक्ट 1,93,096 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया।

IBJA के अनुसार आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Hindi)

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

  • 24 कैरेट सोना: 1,75,340 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट सोना: 1,74,638 रुपयेप्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,60,611 रुपयेप्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,31,505 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट सोना: 1,02,574 रुपये प्रति 10 ग्राम

शहरों में सोने के ताजा रेट (Gold Rate Today in India)

गुडरिटर्न के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट सोना करीब 1,79,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। मुंबई, कोलकाता और पुणे में 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 1,78,860 रुपये रहा। वहीं चेन्नई में सोना सबसे महंगा रहा, जहां 24 कैरेट का रेट 1,83,290 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने के ताजा भाव रुपये में (Gold Price in Delhi)

वजन आज का भाव कल का भाव बदलाव
1 ग्राम ₹17,901 ₹17,900 + ₹1
8 ग्राम ₹1,43,208 ₹1,43,200 + ₹8
10 ग्राम ₹1,79,010 ₹1,79,000 + ₹10
100 ग्राम ₹17,90,100 ₹17,90,000 + ₹100

शहरों के अनुसार सोने की ताजा कीमतें प्रति 10 ग्राम (Aaj ka Gold Price Kya Hai)

शहर 24 कैरेट सोना (₹) 22 कैरेट सोना (₹) 18 कैरेट सोना (₹)
दिल्ली ₹1,79,010 ₹1,64,110 ₹1,34,300
मुंबई ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
कोलकाता ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
चेन्नई ₹1,83,290 ₹1,68,010 ₹1,39,010
पटना ₹1,78,910 ₹1,64,010 ₹1,34,200
लखनऊ ₹1,79,010 ₹1,64,110 ₹1,34,300
चंडीगढ़ ₹1,79,010 ₹1,64,110 ₹1,34,300
जयपुर ₹1,79,010 ₹1,64,110 ₹1,34,300
अहमदाबाद ₹1,78,910 ₹1,64,010 ₹1,34,200
पुणे ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
इंदौर ₹1,78,910 ₹1,64,010 ₹1,34,200
नागपुर ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
बैंगलोर ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
भुवनेश्वर ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
केरल ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
रायपुर ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150
हैदराबाद ₹1,78,860 ₹1,63,960 ₹1,34,150

पिछले दिन का हाल (Gold Price Hike)

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने ने नया इतिहास रचा। 24 कैरेट सोना एक ही दिन में 12,000 रुपये चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना पहली बार 5,600 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया था।

क्यों बढ़े और फिर गिरे सोने के दाम (Reasons for the Rise in Gold Prices)

सोने की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण भू-राजनीतिक तनाव, कमजोर डॉलर और निवेशकों की सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग रही। हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली शुरू हुई, जिससे कीमतों में तेज गिरावट आई। आने वाले दिनों में वैश्विक हालात और डॉलर की चाल से सोने के दाम तय होंगे।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।