Corona virus started increasing again in India

फिर छाए संकट के बादल! तेज गति से बढ़ने लगा कोरोना वायरस संक्रमण, एक ही दिन में मिले सैकड़ों मरीज

Corona virus started increasing again in India भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नए मामले आए

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2022 / 12:52 PM IST, Published Date : December 16, 2022/10:01 am IST

Corona virus started increasing again in India: नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.46 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,691 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से मौत के कुल मामले बढ़कर 5,30,663 हो गए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,691 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 76 की कमी दर्ज की गई है।

Corona virus started increasing again in India: अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,41,255 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.99 खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Corona virus started increasing again in India: संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें