तिरुवनंतपुरम में पर्यटक बस पलटी, 17 लोग घायल

तिरुवनंतपुरम में पर्यटक बस पलटी, 17 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 10:04 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 10:04 AM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 जनवरी (भाषा) केरल में तिरुवनंतपुरम के निकट एक पर्यटक बस के शनिवार को पलट जाने से छात्रों सहित कम से कम 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, घायलों में त्रिशूर जिले के कोडकारा के एक कॉलेज के शिक्षक और छात्र शामिल हैं जो औद्योगिक भ्रमण के तहत विझिंजम बंदरगाह जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब साढ़े तीन बजे उस समय हुआ, जब एथुक्कड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर चल रही बस का नियंत्रण बिगड़ गया और वह एक मकान से टकराकर पलट गई।

उसने बताया कि मकान को मामूली नुकसान हुआ और उसमें रहने वाला परिवार सुरक्षित है।

बस में छात्रों, शिक्षकों और बस कर्मियों सहित करीब 42 लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। घायलों को परिपल्ली के एक अस्पताल में पहुंचाया गया।

उसने बताया कि घायलों में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और बाद में उसे कोल्लम के एक अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि जांच के तहत बस के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।

भाषा सिम्मी गोला

गोला