नवी मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) यूपी वॉरियर्स ने कप्तान मेग लैनिंग (70 रन) और फोबे लिचफील्ड (61) के अर्धशतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रन की भागीदारी से शनिवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैच में आठ विकेट पर 187 रन बनाए।
लैनिंग और लिचफील्ड के अलावा हरलीन देओल ने 25 रन और क्लो ट्रायोन ने 21 रन का योगदान दिया।
मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने तीन जबकि नटाली साइवर ब्रंट ने दो विकेट झटके। निकोला कैरी को एक विकेट मिला।
भाषा नमिता
नमिता