जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 170 नए मामले |

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 170 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 170 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 16, 2021/8:48 pm IST

श्रीनगर, 16 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,466 हो गई। वहीं इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई।

अधिकारियों ने बताया जम्मू संभाग से संक्रमण के 41 और कश्मीर संभाग से 129 मामले सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि श्रीनगर जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 70 मामले सामने आए हैं। इसके बाद बडगाम से 27 मामले सामने आए। श्रीनगर में 698 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि केंद्रशासित प्रदेश के 20 जिलों में सबसे ज्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में 1,421 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 3,21,630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 4,415 बनी हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक 46 मामलों की पुष्टि हुई है।

भाषा स्नेहा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers