जम्मू-कश्मीर में जवानों ने इस साल 1,082 आतंकी मार गिराए, टॉप 44 आतंकवादी भी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर में 2021 में 100 सफल अभियानों में 182 आतंकवादी ढेर : डीजीपी
जम्मू, (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में 2021 में 100 सफल अभियानों में 44 शीर्ष आतंकवादी समेत कुल 1082 आतंकवादी मारे गए।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल केंद्र शासित प्रदेश में 134 युवा आतंकवादी संगठनों में भर्ती हुए जिनमें से 72 मारे गए और 22 को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल घुसपैठ की घटनाओं में कमी आयी, केवल 34 आतंकवादी ही घुसपैठ कर पाए। इसके अलावा पंथा चौक पर एक पुलिस बस पर हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के नौ आतंकवादी पिछले 24 घंटे में माऐ गए।’’
कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 1,082 आतंकवादी को मार गिराया गया, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था: जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, जम्मू pic.twitter.com/Fji9jfAMAq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2021

Facebook



