Kashmir Terrorist: दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Kashmir Terrorist: दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Kashmir Terrorist: दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Kashmir Terrorist

Modified Date: November 13, 2025 / 10:18 pm IST
Published Date: November 13, 2025 10:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोपोर से दो हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा
  • आतंकियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
  • दिल्ली धमाके से कनेक्शन की भी जांच जारी है

सोपोर: Kashmir Terrorist जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मोमिनाबाद सोपोर से 2 हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह नाका लगाया गया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों का नाम शब्बीर नजर और शब्बीर मीर के रूप में हुई है।

Kashmir Terrorist कैसे पकड़े गए आतंकी?

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान, फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो व्यक्तियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों की मौजूदगी देखकर भागने का प्रयास किया। संयुक्त टीम ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया।

दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सोपोर पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर संख्या 253/2025 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस घाटी में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

 ⁠

दिल्ली में 10 नवंबर को हुआ था धमाका

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किले के पास हुए कार धमाके में अब तक 13 लोगों जान जा चुकी है। जिसके बाद जांच एजेंसियों देशभर में छापेमारी कर रही हैं। केंद्र सरकार ने इसको आतंकी हमला करार दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।