20 coaches of coal-laden goods train derailed

कोयले से भरी मालगाड़ी के 20 डब्बे उतरे पटरी से, कई ट्रेनें हुई रद्द, परेशान हुए यात्री

20 coaches of train derailed : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : October 24, 2022/10:10 am IST

नागपुर : 20 coaches of train derailed : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक मालगाड़ी के कोयले से भरे 20 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण कई यात्री ट्रेनों को रद्द या उनका मार्ग परिवर्तित करना पड़ा। रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस घटना किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें : Rishi Sunak inch closer to victory: ब्रिटेन पर राज करेगा भारतीय! प्रधानमंत्री पद की रेस में जीत के बेहद करीब

20 coaches of train derailed : मध्य रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नागपुर मंडल के वर्धा-बदनेरा रेलखंड पर मालखेड़ और तिमातला स्टेशनों के बीच रविवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : Diwali 2022 : महालक्ष्मी की पूजा की थाली में जरूर इस्तेमाल ये छोटा सा चीज, साल भर होगी धनवर्षा, जानें

20 coaches of train derailed : इस हादसे के कारण विभिन्न ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जिसमें 11122 वर्धा-भुसावल, 12140 नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी), 12119 अमरावती-नागपुर, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर, 01372 वर्धा-अमरावती, 17642 नारखेर-काचेगुड़ा, 11121 भुसावल-वर्धा, 12106 गोंदिया-सीएसएमटी, 12136 नागपुर-पुणे, 12120 अजनी-अमरावती, 12140 नागपुर-सीएसएमटी और 01374 नागपुर-वर्धा शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, कई अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया या नागपुर तथा अन्य स्टेशनों पर उनके तय गंतव्य से पहले ही रद्द कर दिया गया।