200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘पश्चाताप’ में मुंडवाया सिर.. बोले- पूरी तरह शुद्ध होकर दोबारा TMC में हो गए शामिल

200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'पश्चाताप' में मुंडवाया सिर.. बोले- पूरी तरह शुद्ध होकर दोबारा TMC में हो गए शामिल

200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘पश्चाताप’ में मुंडवाया सिर.. बोले- पूरी तरह शुद्ध होकर दोबारा TMC में हो गए शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: June 23, 2021 7:52 am IST

कोलकाता। भाजपा की ओर हवा को दिशा देख  TMC छोड़ने वाले 200 कार्यकर्ताओं वापस पार्टी की सदस्यता ले ली है।  हुगली जिले में कुछ ने ‘‘पश्चाताप में’’ सिर मुंडवाया। स्थानीय सांसद अपरूपा पोद्दार की मौजूदगी में खानकुल इलाके के बलपाई क्षेत्र में कुल 200 भाजपा कार्यकर्ता फिर से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

पढ़ें- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार का 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, 24-25 जून को धुआंधार बैठक और सभाएं.. जानिए क्या है इसके मायने

बहरहाल खानकुल से भाजपा विधायक सुशांत घोष ने इसे तृणमूल कांग्रेस की नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह केवल नौटंकी है। पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने पार्टी नहीं छोड़ी है। टीएमसी के कार्यक्रम में मौजूद लोगों में किसी का भी संबंध हमारी पार्टी से नहीं है।’

 ⁠

पढ़ें- शादी से पहले सेक्स, प्रेग्नेंसी और एडल्ट फिल्मों पर…

भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता राज्य में कहीं भी तृणमूल के लिए पार्टी छोड़ता है तो उन्हें ऐसा करने के लिए सत्तारूढ़ दल द्वारा बाध्य किया जा रहा है, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं को वे डरा रहे हैं।

पढ़ें- ‘I am Sorry Mom’, खून से फर्श पर लिख दिया ये लाइन…..

वहीं सांसद पोद्दार के मुताबिक इन कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे भगवा दल की सांप्रदायिक, नफरत की राजनीति से ऊब गए थे और टीएमसी में लौटना चाहते थे। इनमें से आठ कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपने सिर मुंडवाए और दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अपने ‘कृत्यों के पश्चाताप’ के कारण ऐसा कर रहे हैं।

 


लेखक के बारे में