Vinesh Phogat Will Contest Elections : विनेश फोगाट लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? किसानों के बीच से पहलवान ने कह दी ये बड़ी बात
किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे, शंभू बॉर्डर पहुंची पहलवान विनेश फोगाट, 200 days of farmer movement completed, wrestler Vinesh Phogat Will Contest Elections
नई दिल्लीः Vinesh Phogat on Contest Elections आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर दिल्ली के शंभू बॉर्डर पर किसान बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर बड़े प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। शनिवार को पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालिफाई हुईं पहलवान विनेश फोगाट भी पहुंची। किसानों ने उनका सम्मान किया। बताया जा रहा है कि इसके बाद वे विनेश फोगाट खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगी।
Vinesh Phogat on Contest Elections शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए विनेश ने कहा कि आज किसानों को यहां बैठे 200 दिन हो गए, लेकिन जोश पहले दिन जैसा ही है। आपकी बेटी आपके साथ है। मैं सरकार को कहती हूं कि देश के लोग हक की आवाज उठाते हैं तो हर बार यह पॉलिटिकल नहीं होता। इसे किसी धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। अगर आपने कानूनों को लेकर माफी मांगी है तो उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए।
चुनाव लड़ने पर बात करने से इनकार
कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने के सवाल पर विनेश ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी। मैं राजनीति पर बात नहीं करूंगी। मुझे राजनीति का कुछ नहीं पता। मैं सिर्फ खेलों के बारे में बता सकती हूं। विनेश के चरखी दादरी या जुलाना सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है।
मेरा देश पीड़ित, किसान परेशान
मैं अपने परिवार के पास आई हूं। अगर आप इस पर बात करेंगे तो आप उनके (किसानों) के संघर्ष और लड़ाई को बर्बाद कर देंगे। आज फोकस मुझ पर नहीं है, फोकस किसानों पर होना चाहिए। मैं एक एथलीट हूं। मैं पूरे देश की हूं। मुझे इस बात से कोई लेना-देना नहीं है कि किस राज्य में चुनाव हो रहे हैं। मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि मेरा देश पीड़ित है, किसान परेशान हैं। उनके मुद्दों का समाधान होना चाहिए और इसे हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
▶किसान पंचायत में शामिल हुईं विनेश फोगाट
▶उन्होंने कहा, “200 दिन हो गए हैं जब से वे यहां बैठे हैं। यह देखकर दुख होता है। वे सभी इस देश के नागरिक हैं। किसान देश को चलाते हैं। उनके बिना कुछ भी संभव नहीं है, एथलीट भी नहीं – अगर वे हमें खाना नहीं खिलाएंगे, तो हम प्रतिस्पर्धा नहीं… pic.twitter.com/cBBKeIPp76
— IBC24 News (@IBC24News) August 31, 2024

Facebook



