बंद होंगे दो हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल, सरकार ने एक्सटेंड नहीं की मान्यता, कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं पढ़ रहे यहां

बंद होंगे दो हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल, सरकार ने एक्सटेंड नहीं की मान्यताः 2000 Private Schools will be Closed, Govt not extend recognition

बंद होंगे दो हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल, सरकार ने एक्सटेंड नहीं की मान्यता, कहीं आपके बच्चे भी तो नहीं पढ़ रहे यहां

State government's big decision

Modified Date: December 15, 2022 / 10:53 pm IST
Published Date: December 15, 2022 10:53 pm IST

चंडीगढ़ः 2000 Private Schools will be Closed हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 2000 स्कूलों को की अस्थायी मान्यता को एक्सटेंड नहीं किया है। लिहाजा अब 2000 निजी स्कूल बंद होने के कगार है। ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। गौरतलब है कि हरियाणा में लगभग 5000 निजी स्कूल संचालित होते हैं। इनमें से 2000 ऐसे हैं जो अस्थायी मान्यता के आधार पर चलते हैं।

Read More : राजधानी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, ₹5000 में मिलती थी थाईलैंड की लड़कियां, 12 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

2000 Private Schools will be Closed दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के अस्थायी मान्यता वाले स्कूलों के एक वर्ष की एक्सटेंशन प्रदान कर करती है, ताकि वे अपने नियम पूरे कर सकें। इस साल सरकार द्वारा इन स्कूलों की मान्यता की अवधि नहीं बढ़ाई है। इससे ये स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।

 ⁠

Read More : इस फल की खेती कर मालामाल हो रहे किसान, सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद 

स्कूल एसोसिएशन नाराज

फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के चपेट की आर्थिक मंदी से प्राइवेट स्कूल निकलने की ही कोशिश कर रहे थे कि सरकार ने उन की मान्यता की अवधि ना बढ़ाकर उनको मरने के लिए और उनमें पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बेसहारा छोड़ दिया है I यह स्कूल संचालकों के साथ अन्याय है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।