राजधानी में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, ₹5000 में मिलती थी थाईलैंड की लड़कियां, 12 लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
sex Racket in Delhi : Girl available 5000 rupees for Sex, Police Busted
High profile sex racket busted
नई दिल्ली। Sex Racket in Delhi देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में ये देहव्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर सपा संचालक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही छापे के दौरान 7 थाई महिलाएं और 5 भारतीय महिलाएं मिली हैं।
Sex Racket in Delhi दरअसल दिल्ली पुलिस की टीम को ऋषभ विहार में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा था। नकली ग्राहक को 5000 रुपये की राशि दी गई। फर्जी ग्राहक को एक नंबर पर मिस कॉल देने का निर्देश भी दिया गया।
Read More : JEE Main 2023: जेईई मेन की तारीखों का ऐलान, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा, जानें कब से शुरू होगा आवेदन
इसके बाद नकली ग्राहक मसाज सेंटर में दाखिल हुआ जहां रिसेप्शन पर उसकी मुलाकात राजकुमार से हुई जिसने उससे एक थाई लड़की के लिए 2000 रुपये देने को कहा। उस रकम को लेने के बाद राजकुमार ने नकली ग्राहक को एक थाई लड़की के साथ एक कमरे के अंदर जाने के लिए कहा। इसके बाद थाई लड़की ने अतिरिक्त सेवा के लिए और 3000 मांगे, उसे नकली ग्राहक द्वारा रकम दी गई और फिर उसने संकेत के रूप में उसे दिए गए नंबर पर एक मिस कॉल दी। मिस कॉल मिलने पर तुरंत छापा मारा गया और उक्त थाई लड़की नोथिनन ओवेन चाउंग को दी गई रकम भी उसके कब्जे से बरामद कर ली गई।
इस संबंध में एक मामला यू/एस 3/4/8 अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम और 14 विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था और राजकुमार पुत्र रमेश चंद ठाकुर निवासी बरोला, सेक्टर 49, नोएडा, यूपी को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि 7 लड़कियां (1) कन्याफट नोएन होंग पुत्र कान नियॉन होंग निवासी थाईलैंड, उम्र-39 वर्ष (2) सकेव चाज इरत निवासी लेर थाईलैंड, उम्र-28 वर्ष (3) ओराया नासुनी पुत्र शैया पौन निवासी लोअर थाईलैंड आयु 26 वर्ष (4) लैम पेंग थोपथोंग निवासी कमफेंग आयु-36 वर्ष (5) डोनपोन सांग वांग पुत्र/ओ देले संग वांग निवासी/ओ थाईलैंड आयु-28 वर्ष ( 6) खेनुग्निद कानपरागोब डी/ओ सीसोक कानपरागोब आर/ओ कलसिन, थाईलैंड आयु-41 वर्ष और (7) नितिनम ओवेन चाउंग डी/ओ अनोपुंग आर/ओ चैनातु थाईलैंड स्माइल एन स्पा मसाज सेंटर में पाए गए। वे भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।

Facebook



