2026 का विधानसभा चुनाव तमिलनाडु का भविष्य तय करेगा : स्टालिन

2026 का विधानसभा चुनाव तमिलनाडु का भविष्य तय करेगा : स्टालिन

2026 का विधानसभा चुनाव तमिलनाडु का भविष्य तय करेगा : स्टालिन
Modified Date: October 28, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: October 28, 2025 6:54 pm IST

चेन्नई, 28 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि 2026 का विधानसभा चुनाव तमिलनाडु का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राज्य की विशिष्टता के लिए खड़ी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और दिल्ली के आगे झुकने वाली अन्नाद्रमुक के बीच होगा।

द्रमुक अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव तमिलनाडु के आत्मसम्मान और विशिष्टता को बचाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि 2021 में चुनाव तमिलनाडु को अन्नाद्रमुक के बंधन से बचाने के लिए हुए थे और अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव राज्य को भाजपा-अन्नाद्रमुक गठबंधन से बचाने के लिए होगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री ने कहा, “2026 में होने वाली लोकतांत्रिक कवायद तमिलनाडु का भविष्य तय करेगी – अपनी विशिष्टता और आत्मसम्मान के साथ खड़ी हमारी सरकार और दिल्ली के आगे झुकने वाले गुलामों (अन्नाद्रमुक) के बीच।”

स्टालिन ने यहां महाबलीपुरम में द्रमुक कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के “एन वाक्कु चावडी, वेट्री वाक्कु चावडी” मतदान केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह चुनाव तमिलनाडु के स्वाभिमान और विशिष्टता को बचाने के लिए होगा।”

उन्होंने दावा किया कि कुछ “दुश्मन” प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तमिलनाडु को बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने आगाह करते हुए कहा, “हमें उन्हें हराना होगा और अपनी जमीन, भाषा और स्वाभिमान की रक्षा करनी होगी।”

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक आक्रमण का सामना कर रहा है तथा राज्य के साथ हर तरह से अन्याय हो रहा था। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार हिंदी और संस्कृत को थोपना चाहती है और एनईपी, नीट और राज्यपाल के माध्यम से राज्यों को परेशान करना चाहती है।”

स्टालिन ने कहा, “यह तमिलनाडु पर हमला है।” उन्होंने अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी पर राज्य को गिरवी रखने का आरोप लगाया।

भाषा प्रशांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में