pm modi birthday
रायपुर : स्वच्छ भारत मिशन में छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर
दुर्ग जिला को दूसरा और बालोद को तीसरा स्थान
ODF प्लस पर दीवार लेखन में सेंट्रल जोन में राज्य को तीसरा पुरस्कार
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में देंगी पुरस्कार
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
भोपाल : नगरीय निकायों के पेंशनरों के महंगाई राहत दरों में हुई वृद्धि..
नगरीय प्रशासन एवं विकास ने जारी किये आदेश..
6वें वेतनमान में मूल पेंशन, परिवार पेंशन पर 189 प्रतिशत मिलेगी राहत
एक अगस्त 2022 से मिलेगी राहत
7वें वेतनमान में 28 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी
NIA ने आज PFI पर 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा। केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आंध्र प्रदेश-7, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बंगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर में 1 स्थान पर छापा मारा: सोर्स
नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को राहत देते हुए जमानत प्रदान की है। वहीं मामले को लेकर श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने कहा है कि मेरा सम्मान अभी वापस नहीं मिला है।
अखिल भारतीय इमाम संघ के मुख्य इमाम डॉ. इलियासी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रऋषि भी हैं। इससे पहले संघ प्रमुख भागवत ने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित एक मस्जिद में डॉक्टर इलियासी से मुलाकात की थी।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 10 कार्यकर्ताओं को पूरे राज्य में सांप्रदायिक रंग के साथ सत्ता विरोधी प्रचार प्रसार करने और माहौल को खराब करने एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है: CPRO, असम
मुरैना : नकली मावा और मिल्क केक की फैक्ट्री पर छापा
खराब मावा और मिल्क केक में फफूंद मिला
21 टीन रिफाइंड डालडा की मिली
700 किलो मावा, मिल्केक और 21 टीन डालडा जब्त
रिफाइंड, सहित खतरनाक कैमिकल जप्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
अमित शाह आ रहे हैं तो बताइए कि विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे या नहीं? एक बात तो सब के मन में है कि आने का मकसद क्या है? समाज में जहर बोना ही आने का मकसद है। अमित शाह आकर यही बोलेंगे कि जंगल राज आ गया है: अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
महाराष्ट्र में नांदेड़ के 5 सहित 20 PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हमें सूचना मिली थी कि PFI के कुछ कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं: संदीप खाड़े, ATS एसपी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
हमारी नीतियां गरीब, किसान, महिला और उद्योग समर्थक रही हैं। मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। हम सबका ख्याल रख रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है। हमने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मदुरै, तमिलनाडु
उत्तराखंड: हरिद्वार में महिला होमगार्ड बबली रानी ने पुल से छलांग लगा कर चोर को पकड़ा। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। मैं भाग कर गई, मैंने देखा कि वे 7 लोग हैं। उसमें से कुछ भाग गए थे। एक ने पुल से छलांग लगाई फिर मैं भी कूद गई और उसे पकड़ लिया।"
ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के लिए हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया है।
हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हमारा कहना है यह शिवलिंग है। एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच कर पता लगाना होगा। हम कार्बन डेटिंग की मांग के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं: ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन
भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा की वायरस की वजह से प्रदेश में हजारों पशुओं की हो चुकी है मौत। वही पशुपालन विभाग में 2000 से ज्यादा पद खाली है। प्रदेश में पशुपालन विभाग के स्टॉफ को दूसरे विभागों में कर रखा है शासन ने अटैच। लंपी वायरस से निपटने के बजाए सरकार ने करोड़ों रुपए चीतों पर किए हैं खर्च।
केरल | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने उदयपुर (एक व्यक्ति, एक पद) में जो फैसला किया था, वह कांग्रेस की प्रतिबद्धता है और मुझे उम्मीद है कि (पार्टी के अध्यक्ष पद पर) प्रतिबद्धता बनी रहेगी।
Kerala | What we had decided in Udaipur (One Person, One Post) is a commitment of Congress & I expect that commitment will be maintained (on party's presidential post), said Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/fyyeCk147h
— ANI (@ANI) September 22, 2022
कल थाना मसूरी क्षेत्र में कॉलेज के दो पक्षों में लड़ाई हुई थी। उस प्रकरण में एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कें मारपीट कर रहे हैं और एक गाड़ी पीछे से आकर उनसे टकरा जाती है: इराज रजा, एसपी ग्रामीण, गाज़ियाबाद
इस संबंध में कुछ लड़को को कल हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद इसमें मामला दर्ज़ किया गया था। कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर उनपर कार्रवाई की गई थी। जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसे सीज़ कर लिया है। अन्य लड़कों को भी चिह्नित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी: इराज रजा, SP ग्रामीण
इटावा के कोतवाल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 3 बच्चों की मृत्यु हुई। SDM विक्रम राघव ने बताया, "2 बच्चों की मृत्यु की जानकारी मिली थी, तीसरा बच्चा दबा रह गया, वो भी मृत पाया गया। उनकी माता का इलाज जारी है। शासन की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करा दी गई है।"
यात्रा की सफलता कुछ विचारों पर आधारित है। पहला विचार यह है कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज़ नहीं है, नफरत से भरा नहीं है। यह(यात्रा) कुछ ऐसा है जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और पसंद करते हैं: राहुल गांधी
दो अन्य विचार भी हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। एक है बेरोजगारी का स्तर, जिसका सामना आज भारत कर रहा है। तीसरा मुद्दा कीमतों का है। ये तीन विचार हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये विचार आपस में जुड़े हुए हैं: राहुल गांधी
ग्वालियर:मध्य प्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने वर्तमान पशुपलान मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर साधा निशाना। कहा की मंत्री प्रेम सिंह पटेल जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे। गायों के मालिकों को लंपी वायरस की दवाएंखुद खरीदनी पड़ रही। वही ये दवाएं काफी मेहंगी है। 1700 रुपए की दवाएं इंजेक्शन और टेबलेट आ रही है। हमारी सरकार ने चार हजार गौशलाएं बनाई, लेकिन उन गौशालाओं का संधारण नही हुआ है।
नई दिल्ली। Live Update 22 September : NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया: सूत्र
मुंबई: 2019 के चुनावों में, आप (उद्धव ठाकरे) पीएम मोदी की फोटो दिखाकर (सत्ता में) आए; भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा और कांग्रेस और राकांपा के साथ गए। आपने, कांग्रेस, राकांपा के साथ, मुझे खत्म करने की पूरी कोशिश की, आप मुझे तब खत्म नहीं कर सके और बाद में नहीं कर पाएंगे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री डी फडणवीस
In 2019 polls, you (Uddhav Thackeray) came (to power) by showing PM Modi's photo; backstabbed BJP & went with Congress & NCP. You, along with Congress, NCP, tried your best to finish me, you could not finish me then and won't be able to do it later: Maharashtra Dy CM D Fadnavis pic.twitter.com/FqxXDUm1z5
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बता दें कि इससे पहले एनआईए की टीम ने 18 सितंबर को भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनमें तेलंगाना-आंध्र के दो-दो लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में 23 से ज्यादा टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
नई दिल्ली: Live Update 22 September : मुझे लगता है PFI आतंकियों से संबंधित है। संगठन चलाने और मुस्लिम समुदाय को एक करने में हमारा विरोध नहीं है। लेकिन देश का नाम लेकर यहां आतंक फैलाने की कोशिश होती है तो उसपर एक्शन लेने की आवश्यक्ता होती है। NIA और ED के छापों का मैं स्वागत करता हूं: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
इंदौर-
इंदौर PFI के खिलाफ सबसे पहली कार्यवाही एक साल पहले की गई थी
कलेक्टर मनीष सिंह ने की थी चूड़ी वाला कांड में PFI लीडर के खिलाफ कार्यवाही
PFI युवाओं को भड़काने का करता है काम
NIA की कार्यवाही के बाद PFI लीडर के मकानों को तोड़ने की भी हो सकती है कार्यवाही
चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें के ए रऊफ शेरिफ, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीकुर रहमान, दिल्ली स्थित सीएफआई के महासचिव मसूद अहमद, पीएफआई से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मोहम्मद आलम के नाम शामिल हैं।
असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया।
NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष OMA सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
पश्चिम बंगाल | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोलकाता में एक पीएफआई कार्यकर्ता के आवास पर तलाशी ले रही है। एजेंसी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।
West Bengal | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at the residence of a PFI worker in Kolkata
The agency is conducting searches at various locations linked to PFI in 10 states including Tamil Nadu, Kerala, Karnataka, Assam. pic.twitter.com/iCH3v63YXK
— ANI (@ANI) September 22, 2022
PFI जो भारत विरोधी काम करता है। पूर्णिया को उसने अपना सेंटर बनाया है। ये दुर्भाग्य है जब फुलवारी शरीफ में PFI पर छापे पड़े तब पुलिस का निराशाजनक वक्तव्य आया था। नीतीश और लालू बाबू तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्णिया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज दिल्ली पहुंचेंगे। उनके पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है। वह पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार : सूत्र
Congress leader Digvijaya Singh will reach Delhi today. He is likely to meet party interim president Sonia Gandhi. He is a likely contender for the post of party president: Sources
(file pic) pic.twitter.com/WHWvG8veRr
— ANI (@ANI) September 22, 2022
इंदौर- इंदौर में भी पीएफआई के ठिकानों पर NIA का छापा
पीएफ़आई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरिवाला को NIA ने किया गिरफ़्तार
अब्दुल जावेद सहित कुल चार पीएफ़आई पदाधिकारियों को भी किया गिरफ़्तार
इंदौर के सादर बाज़ार और छिपा बाखल इलाक़े से किया गिरफ़्तार
रात एक से तीन बजे तक चला NIA का ऑपरेशन
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान जाएंगे। पीएम मोदी वहां जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान शिंजो आबे के करीबी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।
Read more : राज्य की जीवनदायनी नदी में मिल रहा भारी भरकम कचरा, कांग्रेस नेता ने सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का 8 जुलाई को निधन हो गया था। जापान के नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। बताया गया कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान जाएंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात करेंगे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/mjrj6ASjTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2022
रायपुर : स्वच्छ भारत मिशन में छत्तीसगढ़ को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण-ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर
दुर्ग जिला को दूसरा और बालोद को तीसरा स्थान
ODF प्लस पर दीवार लेखन में सेंट्रल जोन में राज्य को तीसरा पुरस्कार
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में देंगी पुरस्कार
सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
भोपाल : नगरीय निकायों के पेंशनरों के महंगाई राहत दरों में हुई वृद्धि..
नगरीय प्रशासन एवं विकास ने जारी किये आदेश..
6वें वेतनमान में मूल पेंशन, परिवार पेंशन पर 189 प्रतिशत मिलेगी राहत
एक अगस्त 2022 से मिलेगी राहत
7वें वेतनमान में 28 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी
NIA ने आज PFI पर 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा। केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आंध्र प्रदेश-7, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बंगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर में 1 स्थान पर छापा मारा: सोर्स
नोएडा की ओमेक्स सिटी में महिला के साथ अभद्रता के मामले में गिरफ्तार आरोपी श्रीकांत त्यागी की जमानत को गुरुवार को मंजूरी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को राहत देते हुए जमानत प्रदान की है। वहीं मामले को लेकर श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने कहा है कि मेरा सम्मान अभी वापस नहीं मिला है।
अखिल भारतीय इमाम संघ के मुख्य इमाम डॉ. इलियासी का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रऋषि भी हैं। इससे पहले संघ प्रमुख भागवत ने दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग पर स्थित एक मस्जिद में डॉक्टर इलियासी से मुलाकात की थी।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 10 कार्यकर्ताओं को पूरे राज्य में सांप्रदायिक रंग के साथ सत्ता विरोधी प्रचार प्रसार करने और माहौल को खराब करने एवं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है: CPRO, असम
मुरैना : नकली मावा और मिल्क केक की फैक्ट्री पर छापा
खराब मावा और मिल्क केक में फफूंद मिला
21 टीन रिफाइंड डालडा की मिली
700 किलो मावा, मिल्केक और 21 टीन डालडा जब्त
रिफाइंड, सहित खतरनाक कैमिकल जप्त
सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई
अमित शाह आ रहे हैं तो बताइए कि विशेष राज्य का दर्ज़ा देंगे या नहीं? एक बात तो सब के मन में है कि आने का मकसद क्या है? समाज में जहर बोना ही आने का मकसद है। अमित शाह आकर यही बोलेंगे कि जंगल राज आ गया है: अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
महाराष्ट्र में नांदेड़ के 5 सहित 20 PFI कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। हमें सूचना मिली थी कि PFI के कुछ कार्यकर्ता देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं: संदीप खाड़े, ATS एसपी, औरंगाबाद, महाराष्ट्र
हमारी नीतियां गरीब, किसान, महिला और उद्योग समर्थक रही हैं। मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। हम सबका ख्याल रख रहे हैं। पिछले 8 वर्षों में 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है। हमने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मदुरै, तमिलनाडु
उत्तराखंड: हरिद्वार में महिला होमगार्ड बबली रानी ने पुल से छलांग लगा कर चोर को पकड़ा। उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग चोरी कर रहे हैं। मैं भाग कर गई, मैंने देखा कि वे 7 लोग हैं। उसमें से कुछ भाग गए थे। एक ने पुल से छलांग लगाई फिर मैं भी कूद गई और उसे पकड़ लिया।"
ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर को होगी। 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग के लिए हिंदू पक्ष की याचिका पर वाराणसी कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी किया है।
हम कार्बन डेटिंग की मांग कर रहे हैं। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह एक फव्वारा है, हमारा कहना है यह शिवलिंग है। एक स्वतंत्र निकाय को इसकी जांच कर पता लगाना होगा। हम कार्बन डेटिंग की मांग के लिए एक आवेदन दाखिल कर रहे हैं: ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन
भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा की वायरस की वजह से प्रदेश में हजारों पशुओं की हो चुकी है मौत। वही पशुपालन विभाग में 2000 से ज्यादा पद खाली है। प्रदेश में पशुपालन विभाग के स्टॉफ को दूसरे विभागों में कर रखा है शासन ने अटैच। लंपी वायरस से निपटने के बजाए सरकार ने करोड़ों रुपए चीतों पर किए हैं खर्च।
केरल | कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने उदयपुर (एक व्यक्ति, एक पद) में जो फैसला किया था, वह कांग्रेस की प्रतिबद्धता है और मुझे उम्मीद है कि (पार्टी के अध्यक्ष पद पर) प्रतिबद्धता बनी रहेगी।
Kerala | What we had decided in Udaipur (One Person, One Post) is a commitment of Congress & I expect that commitment will be maintained (on party's presidential post), said Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/fyyeCk147h
— ANI (@ANI) September 22, 2022
कल थाना मसूरी क्षेत्र में कॉलेज के दो पक्षों में लड़ाई हुई थी। उस प्रकरण में एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लड़कें मारपीट कर रहे हैं और एक गाड़ी पीछे से आकर उनसे टकरा जाती है: इराज रजा, एसपी ग्रामीण, गाज़ियाबाद
इस संबंध में कुछ लड़को को कल हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के बाद इसमें मामला दर्ज़ किया गया था। कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर उनपर कार्रवाई की गई थी। जिस गाड़ी ने टक्कर मारी थी उसे सीज़ कर लिया है। अन्य लड़कों को भी चिह्नित कर उन पर भी कार्रवाई की जाएगी: इराज रजा, SP ग्रामीण
इटावा के कोतवाल क्षेत्र में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने से 3 बच्चों की मृत्यु हुई। SDM विक्रम राघव ने बताया, "2 बच्चों की मृत्यु की जानकारी मिली थी, तीसरा बच्चा दबा रह गया, वो भी मृत पाया गया। उनकी माता का इलाज जारी है। शासन की तरफ से हर संभव मदद मुहैया करा दी गई है।"
यात्रा की सफलता कुछ विचारों पर आधारित है। पहला विचार यह है कि एक भारत अखंड खड़ा है, अपने आप से युद्ध में नहीं है, अपनों से नाराज़ नहीं है, नफरत से भरा नहीं है। यह(यात्रा) कुछ ऐसा है जिसकी अधिकांश भारतीय लोग सराहना करते हैं और पसंद करते हैं: राहुल गांधी
दो अन्य विचार भी हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। एक है बेरोजगारी का स्तर, जिसका सामना आज भारत कर रहा है। तीसरा मुद्दा कीमतों का है। ये तीन विचार हैं जो यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं और प्रोत्साहित कर रहे हैं। ये विचार आपस में जुड़े हुए हैं: राहुल गांधी
ग्वालियर:मध्य प्रदेश में लगातार बड़ा रहे लंपी वायरस को लेकर पूर्व पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने वर्तमान पशुपलान मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर साधा निशाना। कहा की मंत्री प्रेम सिंह पटेल जनता से झूठ बोलने का काम कर रहे। गायों के मालिकों को लंपी वायरस की दवाएंखुद खरीदनी पड़ रही। वही ये दवाएं काफी मेहंगी है। 1700 रुपए की दवाएं इंजेक्शन और टेबलेट आ रही है। हमारी सरकार ने चार हजार गौशलाएं बनाई, लेकिन उन गौशालाओं का संधारण नही हुआ है।
नई दिल्ली। Live Update 22 September : NIA, ED और राज्य पुलिस की संयुक्त टीमों ने 11 राज्यों में अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया: सूत्र
मुंबई: 2019 के चुनावों में, आप (उद्धव ठाकरे) पीएम मोदी की फोटो दिखाकर (सत्ता में) आए; भाजपा की पीठ में छुरा घोंपा और कांग्रेस और राकांपा के साथ गए। आपने, कांग्रेस, राकांपा के साथ, मुझे खत्म करने की पूरी कोशिश की, आप मुझे तब खत्म नहीं कर सके और बाद में नहीं कर पाएंगे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री डी फडणवीस
In 2019 polls, you (Uddhav Thackeray) came (to power) by showing PM Modi's photo; backstabbed BJP & went with Congress & NCP. You, along with Congress, NCP, tried your best to finish me, you could not finish me then and won't be able to do it later: Maharashtra Dy CM D Fadnavis pic.twitter.com/FqxXDUm1z5
— ANI (@ANI) September 22, 2022
बता दें कि इससे पहले एनआईए की टीम ने 18 सितंबर को भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनमें तेलंगाना-आंध्र के दो-दो लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि दोनों राज्यों में 23 से ज्यादा टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं।
नई दिल्ली: Live Update 22 September : मुझे लगता है PFI आतंकियों से संबंधित है। संगठन चलाने और मुस्लिम समुदाय को एक करने में हमारा विरोध नहीं है। लेकिन देश का नाम लेकर यहां आतंक फैलाने की कोशिश होती है तो उसपर एक्शन लेने की आवश्यक्ता होती है। NIA और ED के छापों का मैं स्वागत करता हूं: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
इंदौर-
इंदौर PFI के खिलाफ सबसे पहली कार्यवाही एक साल पहले की गई थी
कलेक्टर मनीष सिंह ने की थी चूड़ी वाला कांड में PFI लीडर के खिलाफ कार्यवाही
PFI युवाओं को भड़काने का करता है काम
NIA की कार्यवाही के बाद PFI लीडर के मकानों को तोड़ने की भी हो सकती है कार्यवाही
चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें के ए रऊफ शेरिफ, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतीकुर रहमान, दिल्ली स्थित सीएफआई के महासचिव मसूद अहमद, पीएफआई से जुड़े पत्रकार सिद्दीकी कप्पन और मोहम्मद आलम के नाम शामिल हैं।
असम पुलिस ने राज्य भर में पीएफआई से जुड़े नौ लोगों को हिरासत में लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि, कल रात असम पुलिस और एनआईए ने संयुक्त रूप से गुवाहाटी के हाटीगांव इलाके में अभियान चलाया और पीएफआई से जुड़े राज्य भर में 9 लोगों को हिरासत में लिया।
NIA और ED ने मलप्पुरम जिले के मंजेरी में पीएफआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष OMA सलाम के अलावा PFI के दिल्ली हेड परवेज अहमद के घर पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा कर्नाटक के मंगलुरु में भी NIA की छापेमारी के खिलाफ PFI और SDPI के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
पश्चिम बंगाल | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोलकाता में एक पीएफआई कार्यकर्ता के आवास पर तलाशी ले रही है। एजेंसी तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रही है।
West Bengal | National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at the residence of a PFI worker in Kolkata
The agency is conducting searches at various locations linked to PFI in 10 states including Tamil Nadu, Kerala, Karnataka, Assam. pic.twitter.com/iCH3v63YXK
— ANI (@ANI) September 22, 2022
PFI जो भारत विरोधी काम करता है। पूर्णिया को उसने अपना सेंटर बनाया है। ये दुर्भाग्य है जब फुलवारी शरीफ में PFI पर छापे पड़े तब पुलिस का निराशाजनक वक्तव्य आया था। नीतीश और लालू बाबू तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्णिया
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज दिल्ली पहुंचेंगे। उनके पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने की संभावना है। वह पार्टी अध्यक्ष पद के संभावित दावेदार : सूत्र
Congress leader Digvijaya Singh will reach Delhi today. He is likely to meet party interim president Sonia Gandhi. He is a likely contender for the post of party president: Sources
(file pic) pic.twitter.com/WHWvG8veRr
— ANI (@ANI) September 22, 2022
इंदौर- इंदौर में भी पीएफआई के ठिकानों पर NIA का छापा
पीएफ़आई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरिवाला को NIA ने किया गिरफ़्तार
अब्दुल जावेद सहित कुल चार पीएफ़आई पदाधिकारियों को भी किया गिरफ़्तार
इंदौर के सादर बाज़ार और छिपा बाखल इलाक़े से किया गिरफ़्तार
रात एक से तीन बजे तक चला NIA का ऑपरेशन