गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये
अहमदाबाद, 17 जून (भाषा) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 225 नये मामले दर्ज किये गये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,27,165 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है जिससे मृतकों की संख्या 10,946 पर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 141 लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 12,15,033 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,186 हैं।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव

Facebook



