गुजरात में दोहरे हत्याकांड के 23 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में दोहरे हत्याकांड के 23 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में दोहरे हत्याकांड के 23 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: April 27, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: April 27, 2025 8:45 pm IST

अहमदाबाद, 27 अप्रैल (भाषा) गुजरात के भरूच जिले में दोहरे हत्याकांड के आरोपी 53 वर्षीय व्यक्ति को अपराध के 23 साल बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

निरुपम कंसागरा और चार अन्य (जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था) पर 2002 में गांधीनगर जिले के पेथापुर में सलीम और देवसी नामक व्यक्तियों की हत्या का आरोप था।

अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया और उन पर मुकदमा चलाया गया जबकि कंसागरा तब से गिरफ्तारी से बचता रहा।

 ⁠

अहमदाबाद शहर अपराध शाखा ने एक बयान में कहा कि तकनीकी निगरानी और मानव स्रोतों की मदद से कंसागरा को भरूच जिले के दाहेज से गिरफ्तार किया गया।

दोहरे हत्याकांड के बाद कंसागरा अपने परिवार को सूरत में छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहने लगा था।

अपराध शाखा ने बताया कि वह अपना नाम बदलकर जनरेटर ऑपरेटर का काम करता था और हाल ही में अपने परिवार के पास सूरत में रहने चला गया था।

जून 2002 में पेथापुर पुलिस थाने में दर्ज दोहरे हत्याकांड के मामले में उसे एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों में से एक के रूप में नामित किया गया था।

मामले के दस्तावेजों के अनुसार छह जून 2002 की रात को गांधीनगर के रायसन गांव के पास करीबी दोस्तों सलीम और देवसी की हत्या कर दी गई थी।

तीन वयस्क आरोपियों को अपराध के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया और सत्र न्यायालय ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई, जबकि कंसागरा फरार रहा। नाबालिग आरोपी के मामले में किशोर न्यायालय ने सुनवाई की।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश


लेखक के बारे में