भुवनेश्वर, चार जुलाई (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 245 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,90,783 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग के अनुसार 12,748 नमूनों की जांच के बाद ये मामले सामने आये हैं और संक्रमण दर 1.92 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि यह कल 2.68 फीसदी थी।
विभाग का कहना है कि खुर्दा जिले में सर्वाधिक 135 मामले एवं कटक में 38 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में मिले नए संक्रमितों में 41 बच्चे शामिल हैं।
रविवार को राज्य में कोविड-19 के 346 नये मामले सामने आये थे।
सरकार के अनुसार, फिलहाल राज्य में कोविड-19 के 1490 मरीज उपचाराधीन हैं तथा 65 और लोगों के कोविड-19 से उबरने के साथ ही अबतक 12,80,114 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 9,126 बनी हुई है।
भाषा राजकुमार मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)