ओडिशा में 25 नयी परियोजनाओं को मंजूरी
ओडिशा में 25 नयी परियोजनाओं को मंजूरी
भुवनेश्वर, 19 सितंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को 4,739 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 25 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसीए) की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
इन परियोजनाओं से खुर्दा, जाजपुर, कटक, संबलपुर, झारसुगुड़ा, गंजाम, मयूरभंज, अंगुल और गजपति जिलों में करीब 25,200 लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
सरकारी बयान के अनुसार, नवीनतम मंजूरी में वस्त्र, इस्पात, रसायन, आईटी, अवसंरचना, लॉजिस्टिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, कोल्ड स्टोरेज और पूंजीगत सामान सहित 13 प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
एक बयान में राज्य सरकार ने कहा कि गतिशील शासन, रणनीतिक दूरदर्शिता और व्यापार को आसान बनाने वाले मजबूत नीतिगत ढांचे के कारण ओडिशा तेजी से पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है।
भाषा राखी दिलीप
दिलीप

Facebook



