Tahawwur Rana Extradition : खुलेंगे कई राज.. पाक होगा बेनकाब, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लाया जा रहा भारत, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट
खुलेंगे कई राज.. पाक होगा बेनकाब, 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को लाया जा रहा भारत, 26/11 attack mastermind Tahawwur Rana is being brought to India
Tahawwur Rana Extradition
नई दिल्लीः Tahawwur Rana Extradition : मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है। करीब 16 साल बाद देश के गुनहगार का पूरा हिसाब होगा। आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान बेनकाब होगा और मुंबई हमले के कई अनछुए राज सामने आएगा। पूरे ऑपरेशन को खुद NSA चीफ अजीत डोभाल देख रहे हैं। भारत लाने के बाद तहव्वुर राणा को NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Tahawwur Rana Extradition मुंबई अटैक का मास्टरमाइंड आतंकी तव्वुर राणा को अमेरिकी आर्मी के स्पेशल विमान से उसे लाया जा रहा है। यानी भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी के गुनाहों का हिसाब जल्द होगा। बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा। दाऊद गिलानी उर्फ डेविड हेडली को यात्रा दस्तावेज मुहैया करने में अहम भूमिका रही। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी खारिज होने के बाद तहव्वुर को स्पेशल विमान से दिल्ली लाया जा रहा है। ऑपरेशन की कमान NSA अजीत डोवाल की हाथों में हैं। IB और NIA मिलकर इस आपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। तहव्वुर के प्रत्यर्पण पर केंद्र सरकार तो अपनी जीत मान ही रही है वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी खुशी जाहिर की है।
तहव्वुर राणा को दिल्ली या फिर मुंबई की जेल NIA की कस्टडी में रखा जाएगा। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड को रखने के मद्देनजर तिहाड़ की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है। तहव्वुर को दिल्ली या फिर मुंबई की जेल NIA की कस्टडी में रखा जाएगा। जाहिर है भारत कई साल से अमेरिका से तहव्वुर राणा से प्रत्यर्पण की मांग कर रहा था। ऐसे में उसके भारत के लिए ये बड़ी जीत मानी जा रही है।

Facebook



