पंजाब में 261 रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं, प्रदेश सरकार ने कोर्ट में दी जानकारी
261 Rohingya Muslims living in Punjab: State govt asks court पंजाब में 261 रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं : प्रदेश सरकार ने न्यायालय से कहा
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पंजाब सरकार ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि इस समय राज्य में 261 रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं और उनका बायोमेट्रिक विवरण भारत सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए अपलोड कर दिया गया है। शीर्ष अदालत में दायर एक हलफनामे में पंजाब सरकार ने कहा कि राज्य बांग्लादेश या म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा नहीं करता है।
पढ़ें- सबसे बुजुर्ग महिला का 135 साल की उम्र में निधन.. सरल, नियमित दिनचर्या के साथ लेती थी धूप का आनंद
हलफनामे में सरकार ने कहा, “हालांकि, इस कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार, 261 रोहिंग्या मुसलमान हैं, जो पंजाब में एसएएस नगर जिले के डेरा बस्सी और हंडेसरा इलाकों में रह रहे हैं।”
पढ़ें- परमाणु सक्षम ‘अग्नि पी’ मिसाइल का सफल परीक्षण.. 2000 किमी तक कर सकती है प्रहार
इसमें कहा गया, “इन 261 रोहिंग्या मुसलमानों में से 191 डेरा बस्सी में रह रहे हैं जबकि 70 हंडेसरा गांव में। इसके साथ ही इन 261 में से 227 के पास संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) का प्रमाण-पत्र है। कोविड-19 महामारी के कारण 34 अन्य के लिये यह प्रमाण-पत्र हासिल नहीं किया जा सका।”
पढ़ें- ‘यूपी प्लस योगी, बहुत है उपयोगी’.. यूपी की जनता का नया नारा : प्रधानमंत्री मोदी
यह हलफनामा अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर एक जनहित याचिका के जवाब में दायर किया गया था, जिसमें केंद्र और राज्यों को देश से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं सहित अवैध प्रवासियों की “पहचान, हिरासत और निर्वासन” करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
याचिका में केंद्र और राज्यों को “अवैध आव्रजन और घुसपैठ को संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर सुलह योग्य अपराध बनाने के लिए संबंधित कानूनों में संशोधन करने” के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।

Facebook



