ईरान से 296 भारतीय और चार नेपाली नागरिकों को सुरक्षित लाया गया

ईरान से 296 भारतीय और चार नेपाली नागरिकों को सुरक्षित लाया गया

ईरान से 296 भारतीय और चार नेपाली नागरिकों को सुरक्षित लाया गया
Modified Date: June 25, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: June 25, 2025 9:16 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) इजराइल और ईरान के बीच हालिया संघर्ष के परिप्रेक्ष्य में भारत ने बुधवार को अपने 296 और नेपाल के चार नागरिकों को ईरान से सुरक्षित निकाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान से लाए गए भारतीय नागरिकों की कुल संख्या 3,154 हो गई है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंधु की अद्यतन जानकारी: 25 जून को 16:30 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से 296 भारतीय और चार नेपाली नागरिकों को ईरान से लाया गया। ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक 3154 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है।’’

 ⁠

भारत ने मंगलवार को ईरान और इजरायल से 1,100 से अधिक नागरिकों को निकाला था।

भारतीय वायुसेना के सी-17 हेवी-लिफ्ट विमान का उपयोग करके 594 भारतीयों को इजराइल से स्वदेश लाया गया। इनमें 400 से अधिक की संख्या में सड़क मार्ग से इजराइल छोड़कर जॉर्डन और मिस्र पहुंचे भारतीय शामिल हैं।

इसके अलावा, 161 भारतीयों को जॉर्डन की राजधानी अम्मान से एक चार्टर्ड फ्लाइट में वापस लाया गया। ये लोग सड़क मार्ग से इजराइल से अम्मान पहुंचे थे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से साझा किए गए विवरण के अनुसार, मंगलवार को दो चार्टर्ड उड़ानों में कुल 573 भारतीयों, तीन श्रीलंकाई और दो नेपाली नागरिकों को ईरान से निकाला गया।

भारत ने 18 जून से ईरानी शहर मशहद, अर्मेनियाई राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से संचालित चार्टर्ड उड़ानों के जरिये अपने नागरिकों को निकाला है। ईरान ने मशहद से तीन चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा के लिए 20 जून को हवाई क्षेत्र प्रतिबंध हटा दिए थे।

पहली उड़ान पिछले सप्ताह शुक्रवार देर रात 290 भारतीयों के साथ नयी दिल्ली में और दूसरी उड़ान 310 भारतीयों के साथ शनिवार दोपहर को राष्ट्रीय राजधानी में उतरी थी।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में