Kerala Road Accident News: पेड़ से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत, 3 की हालत गंभीर
Kerala Road Accident News: केरल के पलक्कड़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
Pakhanjur Road Accident News/ Image Source: IBC24
- केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर हुई मौत।
- सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Kerala Road Accident News: पलक्कड़: केरल के पलक्कड़ जिले में एक कार चालक के नियंत्रण खो देने के कारण पेड़ से टकराने के बाद पास के धान के खेत में पलट गई। इस घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा शनिवार देर रात पलक्कड़-चित्तूर मार्ग पर हुआ। उन्होंने रविवार को बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार तीन अन्य यात्रियों को घायल अवस्था में पास के अस्पतालों में ले जाया गया। मृतकों की पहचान सनूश (19), रोहन रंजीत (24) और रोहन संतोष (22) के रूप में हुई है। ये सभी पक्कड़ के निवासी थे। घायलों में ऋषि (24), जितिन (21) और आदित्यन (23) शामिल हैं।
चित्तूर से पलक्कड़ जा रहे थे युवक
यह दुर्घटना रात लगभग साढ़े 10 बजे हुई जब छह युवक चित्तूर से पलक्कड़ जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक कार के सामने से गुजरे एक जंगली सूअर से टकराने से बचने के लिए वाहन को मोड़ दिया, जिसके कारण वाहन पर से उसका नियंत्रण हट गया और कार पेड़ से जा टकराई।
घायलों का इलाज जारी
Kerala Road Accident News: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जीवित बचे लोगों में से एक को त्रिशूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य को तमिलनाडु के कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘शेष लोगों को केवल मामूली चोटें आईं। घायलों के बयान के अनुसार कार तेज गति से चल रही थी और तभी चालक ने सड़क पर एक परछाई जैसी चीज देखी तथा अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह परछाई संभवत: किसी जंगली जानवर की थी।’’
सूत्रों ने बताया कि घटना में मारे गए सभी युवक दोस्त थे और उन्हें साथ-साथ यात्रा करने की आदत थी। स्थानीय लोगों, पुलिस और अग्निशमन कर्मियों ने मृतकों और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। एक स्थानीय निवासी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यहां जंगली सूअरों का घूमते रहना एक बड़ी चिंता का विषय है। घायलों ने बताया कि सूअर जैसे किसी जंगली जानवर ने वाहन पर टक्कर मार दी।’’ पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Reliance Jio IPO: बिजनेस की दुनिया में हलचल! मुकेश अंबानी लाने जा रहे हैं इतिहास का सबसे बड़ा IPO
- Good News for Farmers Today: इस बार 3300 रुपए की दर से होगी खरीदी, किसानों के आ गए अच्छे दिन, खुद मंत्रीजी ने किया ऐलान
- Gold Price Today 9 November: एक हफ्ते में 980 रुपये सस्ता हुआ सोना, अब इतनी रह गई कीमत, जानिए आज का सोने का ताजा भाव क्या है?

Facebook



