Layoff of Employees News: 300 कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार.. इस संस्था ने दिखाया बाहर का रास्ता, नहीं हो पाए नियमित..
Layoff of Employees News: 300 कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार.. इस संस्था ने दिखाया बाहर का रास्ता, 15 साल पहले हुई थी ज्वाइनिंग
300 contract workers were not regularized | contract employee regularization news latest
300 contract workers were not regularized: नई दिल्ली: टाटा ग्रुप की एयर इंडिया अपने 300 गैर-उड़ान कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने की संभावना नहीं रखती है, क्योंकि यह कर्मचारी एयर इंडिया-विस्तारा विलय के दौरान जगह नहीं बना पाएं। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एयर इंडिया के फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत 300 गैर-उड़ान कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने की कोई संभावना नहीं है।
contract employee regularization news latest
ये कर्मचारी एयर इंडिया के अलग अलग डिपार्टमेंट में 10 से 15 सालों से काम कर रहे हैं और उनके रोजगार कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया जा रहा था लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि “क्योंकि उन्हें फिटमेंट एक्सरसाइज के दौरान कोई भूमिका नहीं सौंपी गई है, जो अब लगभग पूरा हो चुका है, इसलिए उनके कॉन्ट्रैक्ट के रिन्यू होने की संभावना नहीं है।” एफटीसी (FTC) कर्मचारियों की संख्या, जिनके कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं हो सकता है, उन कर्मचारियों की संख्या लगभग 300 है।
परमानेंट ग्राउंड स्टाफ के लिए चालू करी ये स्कीम
300 contract workers were not regularized: 17 जुलाई को एयर इंडिया ने अपने परमानेंट ग्राउंड स्टाफ के लिए वॉलयूएंट्री रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) की घोषणा की थी। ग्राउंड स्टाफ को भेजे मेसेज में एयर इंडिया ने कहा: “हम एयर इंडिया में कम से कम पांच साल की निरंतर सेवा वाले कर्मचारियों के लिए वॉलयूएंट्री रिटायरमेंट स्कीम (वीआरएस) और पांच साल से कम निरंतर सेवा वाले कर्मचारियों के लिए वॉलयूएंट्री सेपरेशन स्कीम (वीएसएस) की घोषणा कर रहे हैं।”
कॉन्ट्रैक्ट पर होने के कारण, ये कर्मचारी वीआरएस या वीएसएस जैसी योजनाओं के हकदार नहीं हैं, जिनकी घोषणा एयर इंडिया ने अपने स्थायी कर्मचारियों के लिए की थी, और इसलिए उन्हें स्थायी कर्मचारियों के विपरीत ऐसे प्रस्ताव नहीं मिलेंगे, जिन्हें फिटमेंट एक्सरसाइज के बाद भी कोई पद नहीं मिला।”
दोनों एयरलाइन में कुल मिलाकर 23000 कर्मचारी
एयरलाइन के विलय होने से पहले दोनों एयरलाइनों के कर्मचारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों के मूल्यांकन से जुड़ी फिटमेंट एक्सरसाइज पिछले कुछ महीनों से चल रही है। इसमें किसी व्यक्ति के पिछले अनुभव, प्रदर्शन और अन्य कारकों को ध्यान में रखा जाता है। दोनों पूर्ण-सेवा वाहकों एयर इंडिया और विस्तारा में कुल मिलाकर 23,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं।

Facebook



