सड़क पर शराब पीने के मामले में नोएडा में 307 लोग गिरफ्तार

सड़क पर शराब पीने के मामले में नोएडा में 307 लोग गिरफ्तार

सड़क पर शराब पीने के मामले में नोएडा में 307 लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: June 30, 2021 7:14 pm IST

नोएडा, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अवैध रूप से सड़क पर सरेआम शराब पी रहे 307 लोगों को बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते गौतमबुद्ध नगर में रात का लॉकडाउन जारी है और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 307 लोगों को पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस के अधिकारियों ने पूरे गौतम बुद्ध नगर में सघन चेकिंग अभियान संचालित किया। उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन कर रहे तथा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में