असम में ‘पाकिस्तान का समर्थन’ करने के आरोप में 34 लोग गिरफ्तार

असम में ‘पाकिस्तान का समर्थन’ करने के आरोप में 34 लोग गिरफ्तार

असम में ‘पाकिस्तान का समर्थन’ करने के आरोप में 34 लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 29, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: April 29, 2025 10:33 pm IST

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में रहकर पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में राज्य के विभिन्न हिस्सों से सात और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘असम में कुल 34 देशद्रोहियों को जेल भेजा गया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने कछार, चिरांग, हैलाकांडी, कामरूप, लखीमपुर, सोनितपुर और दक्षिण सलमारा जिलों से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) विधायक अमीन-उल-इस्लाम भी शामिल हैं, जिन पर पहलगाम हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का कथित रूप से बचाव करने के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

नगांव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने अमीन-उल-इस्लाम की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शनिवार को शर्मा ने कहा था कि यदि आवश्यक हुआ तो गिरफ्तार लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है। दोनों देश दुश्मन देश हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए।’’

गत 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में