तस्करी कर गुजरात ले जाए जा रहे 34 लोगों को असम के दूरदराज के गांव में बचाया गया

तस्करी कर गुजरात ले जाए जा रहे 34 लोगों को असम के दूरदराज के गांव में बचाया गया

तस्करी कर गुजरात ले जाए जा रहे 34 लोगों को असम के दूरदराज के गांव में बचाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 23, 2021 7:35 pm IST

रंगिया, 23 जून (भाषा) असम के बक्सा जिले से सात लड़कियों सहित 34 लोगों को गुजरात जाने वाली बस से बचाया गया। आरोप है कि इनकी तस्करी की जा रही थी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम पुलिस ने इन लोगों को तुमुलपुर पुलिस थाने के अंतर्गत कुमारीकाटा से बस से मंगलवार की रात बचाया।

एसएसबी के सहायक कमांडेंट वाई श्याम किशोर सिंह ने बताया कि सात लोगों – दो गुजरात और पांच भारत-भूटान सीमा क्षेत्र के गांव के-को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। ये भी बस में ही सफर कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि दूरदराज के 41 लोगों को गुजरात के जूनागढ़ नौकरी दिलाने के वादे के साथ ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने संदिग्ध मानव तस्करों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, किशोर न्याय अधिनियम-2000 और अंतर राज्यीय प्रवास अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा धीरज वैभव

वैभव


लेखक के बारे में