Arunachal Pradesh covid cases 2021 : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 344 नए मामले
Arunachal Pradesh covid cases 2021 : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 344 नए मामले
Arunachal Pradesh covid cases 2021
ईटानगर , 30 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 344 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,571 हो गई।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या 168 हो गई। राज्य में अभी 2,687 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 32,716 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के नए मामलों में से कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 84, कुरंग कुमे में 62, ईस्ट सियांग तथा अपर सुबनसिरी में 29-29, चांगलांग में 19, लोहित में 16, पापुमपरे में 13 तथा त्वांग में 12 मामले सामने आए थे। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 91.97 प्रतिशत और नमूनों के संक्रमित आने की दर 7.01 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 7,61,108 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।
इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के बाद से अभी तक राज्य में 5,86,306 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए हैं।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



