चुनाव में वोट नहीं दिया तो बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपए? PIB ने बताई इसकी सच्चाई

चुनाव में वोट नहीं दिया तो बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपए? 350 rs will deducted from bank account if you do not vote in the election

चुनाव में वोट नहीं दिया तो बैंक खाते से कट जाएंगे 350 रुपए? PIB ने बताई इसकी सच्चाई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: February 23, 2022 8:30 pm IST

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इन दिनों चुनाव से संबंधित कई खबरें वायरल हो रही है। इन सभी विश्वास करना घातक साबित होता है। इन दिनों ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि वोट नहीं दिया तो बैंक अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे।

Read  more :  कोरोना से प्रभावित किसानों को 4 करोड़ रुपए की मिलेगी सहायता.. यहां किया गया ऐलान

भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों व इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली और फर्जी खबरों की सत्यता जांच करने वाली प्रमुख एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वायरल दावे को फेक करार दिया है। पीआईबी ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।

 ⁠

Read  more :  वृक्षों की कटाई के नियम हुए सरल , भू-स्वामियों को आसानी से मिलेगी अनुमति.. अब केवल देनी होगी सूचना

पीआईबी ने अपने ट्वीट में लिखा है चुनाव में जो मतदाता वोट नहीं देंगे, उनके बैंक खातों से ₹350 चुनाव आयोग द्वारा काट लिए जाएंगे। यह दावा फर्जी है। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। ऐसी भ्रामक खबरों को शेयर न करें।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।