पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले |

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले

पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : November 12, 2021/12:29 pm IST

पुडुचेरी, 12 नवंबर (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,28,369 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि 2,465 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण के नए मामलों का पता चला। इनमें से पुडुचेरी में 21, करईकल में 11, माहे में चार और यनम में एक मामला सामने आया।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित राज्य में अभी कोविड के 271 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 82 मरीज अस्पताल में और 189 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं। पुडुचेरी में अब तक महामारी से 1,863 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 1,26,235 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक कोविड रोधी टीके की 11,47,178 खुराक दी जा चुकी है जिसमें से 7,30,491 पहली और 4,16,687 दूसरी खुराक हैं।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)