दिल्ली में कोविड-19 के 38 नए मामले, किसी की मौत नहीं

दिल्ली में कोविड-19 के 38 नए मामले, किसी की मौत नहीं

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 38 नए मामले आए। हालांकि, गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और संक्रमण दर गिरकर 0.06 प्रतिशत पर आ गई है। यह जानकारी दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।

दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से केवल चार मरीजों की मौत हुई है जबकि पिछले महीने पांच मरीजों ने महामारी में यहां जान गंवाई थी।

बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे के दौरान 13 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई है। नए मामले आने के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,39,709 हो गई है जिनमें से 14.14 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में महामारी से कुल 25,091 लोगों ने जान गंवाई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 59,909 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 44,065 नमूनों की जांच आरटी-पीसीआर पद्धति से की गई। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 348 उपचाराधीन मरीज हैं जो गत दिन के 323 मरीजों से अधिक है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या मंगलवार के 98 से बढ़कर बुधवार को 106 हो गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 16 जनवरी को कोविड-19 से बचाव के लिए शुरू टीकाकरण के बाद से दिल्ली में अबतक 2.02 करोड़ खुराक दी गई है। दिल्ली में 72.5 लाख लोगों को टीकाकरण (दोनों खुराक) पूरा हो चुका है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश