महिला कांग्रेस ने रेवन्ना के मामले में महिला आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

महिला कांग्रेस ने रेवन्ना के मामले में महिला आयोग से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 07:22 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 07:22 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष अलका लांबा ने लोकसभा सदस्य प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल’ के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा से आग्रह किया कि आयोग सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए।

अलका ने रेखा शर्मा को पत्र लिखकर इस मामले में आयोग को विवरण भी दिया है और इसे महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध का मामला बताया है।

उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग रेवन्ना की संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कर्नाटक पुलिस से तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

आयोग ने मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद कर्नाटक पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखा।

अलका ने पत्र में आग्रह किया, ‘‘इस मामले की सभी पीड़ित महिलाओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। वीडियो बनाने एवं प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आरोपों की समग्र जांच कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि मामले में जिम्मेदार सभी लोग जवाबदेह ठहराये जाएं।’’

अलका का कहना है कि महिलाओं की गरिमा का सम्मान सुनिश्चित करने के लिए उनका संगठन हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करेगा।’’

कर्नाटक पुलिस ने प्रज्वल और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया था।

एचडी रेवन्ना जनता दल सेक्युलर (जनता) के विधायक और पूर्व मंत्री हैं।

प्रज्वल हासन लोकसभा सीट पर भाजपा-जदएस गठबंधन के उम्मीदवार हैं, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश