असम में सीएए के तहत 39 लोगों ने किया आवेदन, दो व्यक्तियों को मिली नागरिकता: मंत्री

असम में सीएए के तहत 39 लोगों ने किया आवेदन, दो व्यक्तियों को मिली नागरिकता: मंत्री

असम में सीएए के तहत 39 लोगों ने किया आवेदन, दो व्यक्तियों को मिली नागरिकता: मंत्री
Modified Date: March 10, 2025 / 11:40 pm IST
Published Date: March 10, 2025 11:40 pm IST

गुवाहाटी, 10 मार्च (भाषा) असम सरकार में संसदीय कार्यों के मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि असम में रहने वाले कुल 39 लोगों ने अब तक नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) के तहत आवेदन किया है जिनमें से दो व्यक्तियों को नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।

पटवारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा बल बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर रहे हैं, हालांकि कुछ क्षेत्रों में चुनौतियों का अभी पूरी तरह से समाधान किया जाना बाकी है।

मंत्री ने विधानसभा में विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ द्वारा किए गए एक सवाल पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की ओर से जवाब दिया। शर्मा के पास गृह विभाग है।

 ⁠

पटवारी ने कहा, ‘‘इनमें से दो को नागरिकता प्रदान कर दी गई है तथा 18 आवेदन विचाराधीन हैं। शेष 19 को ‘बंद’ कर दिया गया है, हालांकि, आवेदकों के पास पुनः आवेदन करने का प्रावधान है।’’

राज्य में आधार नामांकन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष जनवरी तक 96.97 प्रतिशत लोगों ने नामांकन करा लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी जिलों में आधार नामांकन की सुविधा उपलब्ध है और यह एक सतत प्रक्रिया है।’’

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में