13 seriously injured in acciden
राजस्थान : 4 people died in road accident : प्रदेश में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसा धौलपुर-करौली हाईवे पर हुआ। इस हादसे में कार और ट्रक की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
यह भो पढ़ें : Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन को लेकर बड़ा फैसला! इंतजार की घड़ियां हुई खत्म
4 people died in road accident : जानकारी के अनुसार आगरा उत्तरप्रदेश के रहने वाले 8 लोग कार से कैला देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-11बी पर सामने से आए ट्रक से कार की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। बाड़ी से धौलपुर लौट रहे एसपी मनोज कुमार मौके पर रुके और एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
4 people died in road accident : मृतकों की पहचान कार ड्राइवर गुड्डू चौहान (40), विमला शर्मा (70) पत्नी संतराम, सुमन (38) पत्नी रंजीत खटीक और सुमन के बेटे अंशु (8) के रूप में हुई है। नंदिनी शर्मा (38) पत्नी यशपाल शर्मा, आरिया (11) पुत्री यशपाल, कनिका (14) पुत्री यशपाल और यशपाल के छोटे भाई विक्रम का बेटा आयुष (9) हादसे में घायल हुए हैं।