पूर्वोत्तर में डिजिटल माध्यम से अमित शाह की उपस्थिति में 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए |

पूर्वोत्तर में डिजिटल माध्यम से अमित शाह की उपस्थिति में 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए

पूर्वोत्तर में डिजिटल माध्यम से अमित शाह की उपस्थिति में 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : October 8, 2022/7:52 pm IST

(फोटो के साथ)

गुवाहाटी, आठ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल माध्यम से उपस्थिति में शनिवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) और पूर्वोत्तर राज्यों की एजेंसियों द्वारा जब्त की गई करीब 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ को नष्ट किया गया।

एनसीबी द्वारा जब्त की गई 11,000 किलोग्राम मादक पदार्थ गुवाहाटी में नष्ट किये गये, वहीं असम सरकार की एजेंसियों द्वारा जब्त किए गए 8,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को भी आग के हवाले कर दिया गया।

शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग 40,000 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किए गए। गुवाहाटी में एनसीबी द्वारा- 11,000 किलोग्राम, असम- 8,000 किलोग्राम, अरुणाचल प्रदेश- 4000 किलोग्राम, मेघालय- 1600 किलोग्राम, नगालैंड- 398 किलोग्राम, मणिपुर- 1900 किलोग्राम, मिजोरम- 1500 किलोग्राम, त्रिपुरा- 12,000 किलोग्राम मादक पदार्थ शामिल थे।’’

गृह मंत्री ने ऑनलाइन गुवाहाटी से नशीले पदार्थों को नष्ट होते देखा। शाह असम के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाला एनसीबी एक जून से जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चला रहा है।

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एनसीबी ने निर्णय लिया था कि 75 दिनों के इस विशेष अभियान के दौरान ब्यूरो की सभी क्षेत्रीय इकाइयों द्वारा 75,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया जाएगा।

एनसीबी ने समय सीमा से काफी पहले, केवल 60 दिनों में लक्ष्य हासिल कर लिया और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई के संबंध में राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अधिकारियों ने बताया कि 30 जुलाई तक करीब 82,000 किलोग्राम जब्त मादक पदार्थ नष्ट कर दिए गए।

इस अभियान के तहत 30 जुलाई को चंडीगढ़ में आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री ने डिजिटल माध्यम से एनसीबी की विभिन्न फील्ड इकाइयों द्वारा 31,000 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।

अधिकारियों ने बताया कि एक से सात जून तक चले इस विशेष अभियान के दौरान एनसीबी ने करीब 1,09,000 किलोग्राम जब्त नशीला पदार्थ नष्ट किए।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers