42 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की, 23 फरवरी से मिलेगा नियुक्ति पत्र! यहां के शिक्षा मंत्री ने दी खुशखबरी
42 thousand youth will get appointment letter from February 23 : 23 फरवरी से शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा
पटना। 42 thousand Teachers post in Bihar : प्रदेश के 42 हजार युवाओं का शिक्षक बनने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आपको ये जानकर खुशी होगी कि अगले सप्ताह यानी 23 फरवरी से शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है।
42 thousand Teachers post in Bihar : बता दें कि बिहार में प्रारंभिक विद्यालयों के लिए चयनित 42,902 शिक्षक अभ्यर्थियों को लंबे समय से नियुक्ति पत्र को लेकर विचार चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है कि अगले सप्ताह 23 फरवरी से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा। इसके प्रमाण पत्र के सत्यापन हुए अभ्यर्थियों का वेतन भुगतान भी शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Youtube संसद टीवी का अकाउंट किया बंद, हैकर्स ने नाम बदलकर लिख दिया था Ethereum
वहीं जल्द ही नियुक्ति पत्र और पदस्थापन के लिए गाइडलाइन जारी होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री विजय कुमार ने बताया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन में 562 अभ्यर्थी का टीईटी प्रमाण पत्र फेक पाया गया और 358 प्रमाण पत्रों का अभी सत्यापन नहीं हो सका है। वहीं अब इन अभ्यार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। मंत्री ने स्पष्ट किया है कि जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री से विचार किया जाएगा। जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 10वीं की परीक्षा में शामिल होने से छात्राओं ने किया इंकार, कहा- हिजाब हटाने के लिए कहा, लेकिन ऐसा नहीं कर सकते

Facebook



