दिल्ली में भारी बारिश के कारण यातायात बाधित, जलभराव की 47 शिकायतें मिलीं

दिल्ली में भारी बारिश के कारण यातायात बाधित, जलभराव की 47 शिकायतें मिलीं

दिल्ली में भारी बारिश के कारण यातायात बाधित, जलभराव की 47 शिकायतें मिलीं
Modified Date: August 11, 2024 / 11:38 pm IST
Published Date: August 11, 2024 11:38 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ और दिल्ली के लोगों ने शहरभर में जलभराव की 47 शिकायतें कीं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़े के अनुसार, अपराह्न 2.30 से शाम 5.30 बजे के बीच शहर के मौसम केंद्र सफदरजंग में 26.3 मिलीमीटर (मिमी), लोधी रोड में 30.4 मिमी, पालम में 20.4 मिमी और मयूर विहार में 55.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में आज (रविवार) के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया था।

मध्य, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन के अंत में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में और अधिक बारिश का पूर्वानुमान जताया था।

 ⁠

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें जलभराव की 40 और पेड़ों के गिरने की तीन सूचनाएं प्राप्त हुईं।

अधिकारी ने यह भी बताया कि 40 शिकायतों में से 35 से 38 जलभराव की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है।

इस बीच, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे के बीच 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से सात जलभराव से संबंधित और पांच पेड़ों के गिरने से जुड़ी हुईं थीं।

दिल्ली यातायात पुलिस ने कई इलाकों में जलभराव के कारण यातायात बाधित होने की जानकारी दी।

यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास नजफगढ़-फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है। कृपया इन हिस्सों से बचें।’’

बारिश के कारण जलमग्न सड़क की तस्वीर के साथ साझा की गई एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि नजफगढ़ फिरनी रोड पर जलभराव और छावला स्टैंड के पास तीन क्लस्टर बसों के खराब होने से यातायात बाधित हुआ।

भारी बारिश के मद्देनजर आईएमडी ने दिल्लीवासियों के लिए एक परामर्श भी जारी था, जिसमें उन्हें घर के अंदर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया गया।

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 31 डिग्री सेल्सियस रहा।

विभाग के मुताबिक, शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत था। आईएमडी ने सोमवार को मध्यम बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।

विभाग ने बताया कि सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा जितेंद्र अमित

अमित


लेखक के बारे में