Corona Case in Delhi: कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, एक ही दिन में मिले 47 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Corona Case in Delhi: कोरोना ने फिर मचाया हाहाकार, एक ही दिन में मिले 47 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
MP Corona Blast/ Image Credit: IBC24 File
- दिल्ली में कोविड के कुल 483 सक्रिय मामले हो चुके हैं; 47 नए केस हाल ही में सामने आए हैं
- चार लोगों की अब तक मृत्यु, जिनमें एक युवती पुरानी बीमारी से ग्रसित थी
- सरकार सतर्क, अस्पतालों को संसाधनों की तैयारी के निर्देश जारी किए जा चुके हैं
नयी दिल्ली: Corona Case in Delhi दिल्ली में रविवार से कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 483 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। संक्रमण के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है।
Corona Case in Delhi मंत्रालय ने कहा कि एक पुरानी बीमारी से पीड़ित 22 वर्षीय युवती की कोरोना वायरस से संक्रमण के कारण मौत हो गई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा था कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
इससे पहले 23 मई को दिल्ली सरकार ने एक परामर्श जारी करके अस्पतालों से बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करने को कहा था।

Facebook



