Sikkim Army Camp Landslide/Image Credit: @trishakticorps
Sikkim Army Camp Landslide: सिक्किम। सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से तबाही मची है। बता दे कि, आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड होने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है तो वहीं 9 जवान लापता हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। इधर, लोचन, लाचुंग इलाकों में करीब 1500 पर्यटक फंसे हुए हैं।
2 सैनिक और एक सेना का पार्टर की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सिक्किम के चट्टन में बीते रविवार (01 जून, 2025) की शाम करीब 7 बजे आर्मी कैंप पर लैंडस्लाइड हुआ था, जिससे आस-पास के इलाकों में बने घरों को भारी नुकसान हुआ। इस लैंडस्लाइड में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग लापता भी हैं। बताया गया कि, इस प्राकृतिक आपदा में 2 सैनिक और एक सेना का पार्टर भी शामिल था जिनकी मौत हुई है। वहीं इस हादसे में अभी 4 जवान घायल और 9 लापता हैं। सभी की तलाश जारी है।
करीब 1500 पर्यटक फंसे
इधर, उत्तर सिक्किम में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोचन और लाचुंग इलाकों में करीब 1500 पर्यटक फंसे हुए हैं। मंगन जिले के एसपी सोनम देचू भूटिया ने बताया कि लाचेन में 115 और लाचुंग में 1,350 पर्यटक ठहरे हुए हैं. भूस्खलन की वजह से दोनों ओर से रास्ते बंद हैं.
Intense and continuous rainfall in #Sikkim has led the #TeestaRiver to swell to dangerous levels. The weather is hampering further restoration efforts at many places in the state. Landslides have led to road closures across #NorthSikkim, particularly in Theeng and Chungthang https://t.co/81dqvkp9Zi pic.twitter.com/pCypkQ3wTK
— sudhakar (@naidusudhakar) June 2, 2025