Nagaur Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पीएम मोदी की सभा में जा रहे 5 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत…
5 policemen died in Nagaur Road Accident: राजस्थान के नागौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।भीषण हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।
5 policemen died in Nagaur Road Accident
Nagaur Road Accident: नागौर। राजस्थान के नागौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक भीषण हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मियों की कार एक ट्रक से जा टकरा गई। तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर के बाद परखच्चे उड़ गए। पुलिसकर्मियों का शव बुरी तरह से कार के अंदर फंस कर रह गया। बता दें कि यह सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में जा रहे थे। इसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ है।
Nagaur Road Accident: हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह भीषण हादसा नागौर जिले के कणुता गांव के पास हुआ है। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि आज चूरू जिले के तारानगर में पीएम मोदी की जनसभा है। चुनावी ड्यूटी के तहत पुलिस के जवानों की गाड़ी चूरू जा रही थी।

Facebook



