Karnataka Road Accident News: पांच श्रमिकों की मौत, सात का इलाज जारी, टेंपो के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ भयावह हादसा
Karnataka Road Accident News: उडुपी में सजावटी सामान लेकर जा रहा एक टेंपो पलटने से वाहन में सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई।
Karnataka Road Accident News/Image Credit: IBC24
- कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर हुआ सड़क हादसा।
- तेज रफ़्तार टेंपों अनियंत्रित होकर पलटा।
- हादसे में 5 श्रमिकों की मौत हो गई।
Karnataka Road Accident News: उडुपी: कर्नाटक के उडुपी में राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर सजावटी सामान लेकर जा रहा एक टेंपो रविवार को पलटने से वाहन में सवार पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कउप थानाक्षेत्र के उलियारगोली गांव में यह दुर्घटना हुई। पुलिस के मुताबिक, टेंपो चालक रंजीत एक कार्यक्रम के लिए कउप से उडुपी सजावटी सामान लेकर जा रहा था और सजावट का काम करने वाले 12 कर्मचारी भी वाहन में सवार थे, जिसमें से तीन कर्मचारी केबिन में बैठे थे तथा नौ लोग पीछे बैठे थे।
स्पीड में था टेंपो
Karnataka Road Accident News: पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिला कि टेंपो की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मिदनापुर निवासी कमल व समरेश, असम के सिलचर निवासी पप्पू रविदास (28), असम निवासी हरीश (27) और अगरतला निवासी गोपूनाथ (50) के रूप में हुई है।
घायलों का इलाज जारी
Karnataka Road Accident News: पुलिस ने बताया कि घायलों को उडुपी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। अधिकारियों के मुताबिक, इन श्रमिकों को एक निजी कार्यक्रम में सजावट के काम के लिए बुलाया गया था।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



